हिसार घग्घर मल्टीपर्पज चेनल को आरसीसी बनाने का बजट घोषित करें सीएम
हिसार घग्घर मल्टीपर्पज चेनल को आरसीसी बनाने का बजट घोषित करें सीएम: बलवान सिंह दौलतपुरिया
ब्लॉक भट्टू से लेकर सिरसा तक के 100 से अधिक गांव हो रहे हैं सेमग्रस्त
फतेहाबाद। फतेहाबाद के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलवान सिंह दौलतपुरिया ने भट्टू ब्लॉक के तहत आने वाले कई सेमग्रस्त गांवों के प्रति गहरी चिंता व्यक्त की है। पूर्व विधायक ने कहा कि हिसार घग्घर मल्टीपर्पज चेनल जोकि भट्टू ब्लॉक के गांव रामसरा से होते हुए सिरसा जिला के ब्लॉक नाथूसरी चौपटा के ओटू घाट तक चल रही है। यह आरसीसी ना होने के कारण कई गांवों में सेम का बड़ा कारण है। उन्होंने बताया कि पिछले दो सालों में क्षेत्र में हुई अत्याधिक बारिश व उक्त चेनल के लगातार ओवरफ्लो चलने के कारण भट्टू ब्लॉक के कई गांव सेम ग्रस्त हो रहे हैं। पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि भट्टू ब्लॉक के पहले ही कई गांव सेम की चपेट में थे। लोग सेम के कारण अपना घर बार छोडकऱ पलायन कर रहे हैं। अगर ऐसी ही स्थिति रही तो आने वाले कुछ सालों में भट्टू ब्लॉक के 50-60 गांव उजड़ जाएंगे। हरियाणा सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। इसी संदर्भ में पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखा है। जिसमें संज्ञान दिलाते हुए कहा गया है कि हिसार घग्घर मल्टीपर्पज चेनल को भट्टू के रामसरा से लेकर ओटू घाट सिरसा तक पूरा आरसीसी बनवाया जाए। इसके लिए इसी बजट सत्र में राशि घोषित होनी चाहिए। अधिक देर करने से भट्टू व सिरसा ब्लॉक के करीब 100 गांव बर्बाद हो सकते हैं। बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल को फतेहाबाद व सिरसा के उक्त गंावों में उजडऩे से बचाने के लिए तुरंत प्रभाव से आरसीसी प्रोजेक्ट को मंजूरी इस बजट सत्र में देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सेम ग्रस्त गांवों के जनता बहुत परेशान है, खेतों में फसलें नहीं हो पा रही हैं, घरों में दरारे व अन्य समस्याएं लगातार बनी हुई है। यह कोई एक दो गांव की समस्या नहीं, बल्कि 100 से अधिक गांवों की आबादी, उनके जीवन का सवाल है। इसलिए सरकार को समय पर चेतते हुए इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करना चाहिए।